सक्ती

सक्ती शहर में 07 मार्च को होगा होलिका दहन एवं 8 मार्च को खेली जाएगी रंगों की होली

असमंजस की स्थिति को देखते हुए 5 मार्च को संपन्न हुई समाज बंधुओं की बैठक

सक्ती ‌। सक्ती शहर सहित पूरे देश में होलिका दहन की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति एवं अलग-अलग विद्वान पंडितों द्वारा होलिका दहन को लेकर दिए जा रहे तर्कों के बीच सक्ती शहर के समाज बंधुओं की एक बैठक 5 मार्च को अग्रवाल सभा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के आग्रह पर स्थानीय हटरी धर्मशाला सक्ती में संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने करी तथा बैठक के दौरान जहां छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी अग्रवाल सभा द्वारा विद्वान पंडितों एवं सभाओं से ली गई जानकारी को बैठक में रखा गया
तथा नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि सभी से इस संबंध में आवश्यक राय मशवरा किया गया है, एवं होलिका दहन की तिथि के संबंध में प्राप्त जानकारी से 7 मार्च को ही होलिका दहन का कार्यक्रम करना उचित होगा एवं 8 तारीख को रंगो की होली का पर्व मनाए तथा बैठक में उपस्थित सभी बंधुओं ने अपनी सहमति देते हुए इसी अनुसार होली का पर्व मनाने का निर्णय लिया तथा बैठक में बुधवारी बाजार ग्राउंड होलिका दहन आयोजन समिति के सदस्य सुंदर कथूरिया एवं माता मणि अग्रसेन चौक सक्ती होली दहन आयोजन समिति के सदस्य राजू अग्रवाल देवकरण ने भी बताया कि उन्होंने भी सभी स्थानों से इस संबंध में जानकारी ली है तथा प्राप्त जानकारियों के अनुसार होलिका दहन का कार्यक्रम सभी स्थानों पर 7 मार्च को रात्रि 7:00 से 8:00 के बीच मनाया जा रहा है तथा 8 मार्च को रंगो की होली होगी तथा हमारे सक्ती शहर में भी उपरोक्त तिथि में ही होलिका दहन तथा रंगों का पर्व होली मनाएंगे
बैठक के दौरान अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए, 5 मार्च को अग्रवाल सभा सक्ती की बैठक संपन्न बैठक के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, अग्रवाल सभा सकती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कथुरिया, बुधवारी बाजार ग्राउंड होलिका दहन आयोजन समिति के सदस्य सुंदरलाल कथूरिया, माता मणि अग्रसेन चौक होलिका दहन आयोजन समिति के सदस्य राजू अग्रवाल देवकरण, श्रीकिशन अग्रवाल लीला, प्रकाश चंद अग्रवाल ट्राली, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस राजीव अग्रवाल आर के प्रिंटर, सहित काफी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे
वही माता मणि अग्रसेन चौक होलिका दहन आयोजन समिति में होलिका दहन कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सदस्य राजू अग्रवाल देवकरण के मोबाइल नंबर–6261780376 पर संपर्क किया जा सकता है वहीं बुधवारी बाजार ग्राउंड होलीका दहन आयोजन समिति के सदस्य सुंदरलाल कथुरिया के मोबाइल नम्बर-6232560599 से भी उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है‌।