सक्ती

सक्ती जिले ने पेपरलेस नवाचार की दिशा में बढ़ाया कदम

मुख्य सचिव और सचिव के निर्देशन में कलेक्टर ने ई-ऑफिस के माध्यम से पहला पत्र किया जारी

सक्ती 05 फरवरी 2025‌।  छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए शासन के जिला कार्यालयों में पत्र व्यवहार को पेपरलेस करने का नया आयाम ई-ऑफिस शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन छ.ग. शासन के निर्देशानुसार एवं सचिव श्री अविनाश चम्पावत सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम जिला सक्ती जिसने ई-ऑफिस का शुभारम्भ किया है। जिसके तहत आज 05 फरवरी 2025 को ई-ऑफिस के माध्यम से कलेक्टर जिला सक्ती श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा पहला पत्र जारी किया गया और सक्ती जिले ने पेपरलेस के दिशा में नवाचार की ओर कदम बढ़ाया है।