सक्ती
महिला जागृति शाखा निकालेगी बाल कावड़ यात्रा
सक्ती – मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती 3 अगस्त को बाल कावड़ यात्रा का आयोजन करेगी। यह यात्रा रविवार को दोपहर 3 बजे हटरी धर्मशाला से शुरू होगी। यात्रा श्री राम मंदिर तक जाएगी। इसमें 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। शाखा की अध्यक्ष मीना अग्रवाल और आशा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को कावड़ और उसका डब्बा साथ लाना होगा। गंगाजल और प्रसाद की व्यवस्था समिति करेगी। कार्यक्रम में पांच श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों को यात्रा शुरू होने से पहले हटरी धर्मशाला में एकत्र होना होगा। इच्छुक प्रतिभागी अग्रिम पंजीयन के लिए मीना अग्रवाल या आशा अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं।