सक्ती

वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस प्रत्याशी अल्का जायसवाल ने किया जीत के लिए किया वार्ड वासियों से अपील

सक्ती – नगर पालिका चुनाव में पार्षद पद हेतु नवधा चौक वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी सुश्री अलका जायसवाल नोटरी आफिसर को घोषित किया है। अलका जायसवाल कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्या हैं वार्ड में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उनपर पूरा भरोसा जताया है। मीडिया से बातचीत में सुश्री अलका जायसवाल ने कहा कि वार्ड में बहुत से कार्य अधूरे हैं उनको पूरा करूंगी साथ ही वार्ड की अन्य जो भी समस्याएं आएंगी उन सभी का भी समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। अपने समर्थकों के साथ आज उन्होंने अपना नामांकन जमा किया साथ ही अपनी जीत के लिए वार्डवासियों को अपील करते हुए कहा कि वार्ड की जनता एक बार उनपर भरोसा करके उनको सेवा का अवसर प्रदान करे।