सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ८७ वीं महाआरती में पंडित सोनू तिवारी के साथ ट्रैफिक निरीक्षक हुए शामिल

सक्ती नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ८७ वीं महाआरती में शामिल पंडित सोनू तिवारी (डोमाडीह) सारंगढ़ के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इस अवसर पर पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित सोनू तिवारी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि हनुमान लला महाराज की कृपा से महाआरती में शामिल हुआ जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार के प्रति आभारी हूं । आज महाआरती में विशेष रूप से उपस्थित यातायात थाना प्रभारी कमलकिशोर महतो ने हनुमान लला के प्रति    नत मस्तक होते हुए कहा कि हनुमान जी हमें संकटों से बचाते हैं तो वहीं दुर्घटनाओं में हो रहे अकाल मृत्यु देखते हुए हेलमेट भी हमारे लिए रक्षा कवच ही है जिसे सभी वाहन चलाते समय अवश्य धारण करें, तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती सनातन धर्म संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार का पहल अनुकरणीय है। आज सभी ने मंगलवार की ८७ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया। विदित हो कि आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार शरद अग्रवाल तथा शाम श्रृंगार आंशिक अग्रवाल तथा भोग प्रसाद यातायात थाना के साथ ज्योत्सना पंसारी (रायपुर) के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, हितेश नेताम, मुकेश यादव व सुंदर काण्ड पाठ विनोद बसंत, गीतेश पांडे, श्याम रावलानी,  प्रथम शर्मा, हितेश नेताम , मुकेश यादव की ओर से कराया गया।