सक्ती

सक्ती के मध्य नगरीय नवधा चौक  में सार्वजनिक अखण्ड नवान्हिक रामायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

सक्ती –   महामाया की पावन धरा सक्ती के मध्य नगरीय नवधा चौक  में सार्वजनिक अखण्ड नवान्हिक रामायण महायज्ञ  शुभारंभ 15 मई गुरुवार से  हो गया है, धार्मिक आयोजन मे  सर्वप्रथम प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ, महावीर कीर्तन मंडली द्वारा आयोजन का यह शानदार लगातार 67 वर्ष है । इस धार्मिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रामायण गायक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और रामायण की विभिन्न चौपाई दोहा गाकर श्रद्धालुओं को को भाव विभोर कर देते हैं । 9 दिन तक लगातार दिन-रात –  हर पल हर समय  भगवान के नाम का कीर्तन नाम जप किया जाता है । गुरुवार 15 मई से 24 मई 2025 तक विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न करवाए जाएंगे, 20 मई को सुंदरकांड हनुमान चालीसा का आयोजन होगा । इसी प्रकार 24 मई को समापन चढ़ोतरी सहस्त्रधारा हवन एवं ब्राह्मण भोज एवं भव्य भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है । धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन आरती का समय प्रातः 7:30 बजे एवं शाम के समय 7:30 बजे रखा गया है ।  व्यासपीठ पर पं. ओमप्रकाश चौबे के दिशा निर्देश में धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहे हैं। महावीर कीर्तन मंडली के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष के  इस वर्ष भी यह धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहा है जिसमें श्रेष्ठ गायन की भी प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 11,100/- द्वितीय पुरस्कार 9,100/- तृतीय पुरस्कार 7,100/ चतुर्थ पुरस्कार 5,100/- पंचम पुरस्कार 3,100/-रखा गया है ।  अध्यक्ष रामप्रसाद देवांगन देवांगन टेंट हाउस, सक्ती ,उपाध्यक्ष एस. एस. पैकरा (गुरुजी) ,कोषाध्यक्ष  हेमंत देवांगन,सचिव टुकेश देवांगन, सौरभ देवांगन, संरक्षक विजय बहादुर सिंह, चक्रधर देवांगन, लखन देवांगन, नारायण देवांगन एवं समस्त वानरसेना, नवधा चौक सक्ती ने सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपने परिजन तथा ईस्ट मित्रों के साथ  पहुंचकर पुण्य के भागी बने ।