वृहद महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में विष्णु की पाती पाकर महिलाएं आत्मविश्वास और उत्साह से हुई भरपूर

सक्ती – सक्ती जिले में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंची विभिन्न महिलाएं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा छत्तीसगढ़ के जन-मन के लिए प्रेषित विष्णु की पाती पढ़कर आत्मविश्वास और उत्साह से भरपूर दिखी। विष्णु की पाती पाकर सभी महिलाओं में एक नई उत्साह और खुशी का संचार होता दिखा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित विष्णु की पाती में उन्होंने कहा है,कि जब हम माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन की राशि भेजते हैं,तो हमें गौरव की अनुभूति होती है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जनादेश परब के उपलक्ष्य में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर वृहद महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन तथा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रेषित विष्णु की पाती का वितरण किया गया। विष्णु की पाती पाकर महिलाओ ने खुशियां जाहिर की है। इस अवसर पर वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही साथ हितग्राहियों व अन्य सभी महिलाओं व ग्रामीणजनों को जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलाया गया व गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया l इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया l
मुख्यमंत्री ने जनादेश के वर्षगांठ पर विष्णु की पाती भेजकर अपनी खुशियां साझा की हैं। उन्होंने कहा है कि माताओं और बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी की खुशहाली है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह आपके भाई की ओर से आपको सादर उपहार है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप राज्य में माताओं-बहनों के आत्म सम्मान बढ़ाने और स्वावलंबन के लिए यह पुनीत कार्य हो रहा है। जब हम माताओं-बहनों के खाते में राशि भेजते हैं, तो हमें गौरव की अनुभूति होती है। मुझे खुशी है कि माता-बहनें अपनी मर्जी से इस राशि का उपयोग कर रही हैं। कहीं कोई बहन अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों, परिवार के पोषण और स्वास्थ्य के लिए इस राशि का उपयोग कर रही हैं, तो कहीं कोई माता अपने बच्चों की पढ़ाई में इसे खर्च कर रही हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही अनेक माताओं-बहनों ने इस राशि से स्वयं का व्यवसाय भी शुरू किया है। जो माताएं-बहनें अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं या नया व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम पूरे संकल्प के साथ मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे हैं। आप सभी की भागीदारी के साथ प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। आपका यह भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है। ईश्वर आपको तथा आपके परिवार को निरंतर सुख- समृद्धि प्रदान करें। आप सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं। जिले के प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में महिला हितग्राही, गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित थे l