सक्ती

सक्ती नगरपालिका ने की दुकानों की नीलामी, लोगों में रही जबरदस्त सेटिंग की चर्चा

सक्ती – नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सियान सदन में बनी दुकानों की नीलामी गयी। नीलामी की नगर में ज़ोरदार चर्चा रही। भवन की दो प्रमुख दुकानों में एक 27 लाख में गई तो वहीं एक की कीमत केवल पौने सात लाख में नीलामी में जबरदस्त सेटिंग की चर्चा रही‌।

नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मुक दर्शक बन गए और नगर पालिका बोलीदारों ने पालिका को जबरदस्त झटका दे दिया, वहीं नीलामी के दौरान नियमों की जमकर उलंघन देखने को मिला, जहां आरक्षण में दस्तावेजों को लेकर जानकारी छिपाने की बात सामने आई और नीलामी के ठीक पूर्व कई लोगों के आवेदन नियम विरुद्ध निरस्त कर दिया गया‌। कुल मिलाकर पूरी नीलामी नगर के धन्ना सेठ और धन कुबेर नेताओं के प्रायोजित नीलामी थी, जिसमें नगर पालिका के सीएमओ धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आए‌‌। वहीं मामले की शिकायत जिले के नवपदस्थ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तक पहुंच चुकी है, जो इस नीलामी में हुई गड़बड़ी को लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं।

नगर पालिका सक्ती द्वारा निर्मित स्यान सदन के दुकानों की नीलामी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीलामी में मोहरा बनकर बैठे एक युवक ने नीलामी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वीडियो में युवक बता रहा है कि कैसे उसको एक मोहरा बनाकर बैठाया गया था, ताकि दुकान प्रायोजित तरीके से दूसरे को मिल जाए।

नगर पालिका सक्ती के पार्षद रिक्की सेवक का कहना है कि आज दुकानों की नीलामी नियम विरुद्ध हुई है. सोशल मीडिया पर खरीद परोख्त का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आम जनता का अब सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा ।

सेटिंग के खेल के कारण ज़रूरत मंद लोगों से दूर हुई दुकानें-

दुकानों की जरूरत आम जनता को ज्यादा है, लेकिन यहां प्रायोजित तरीके से व्यापारी और धन कुबेर नेताओं के चलते दुकान जरूरतहीन लोगों के हाथों में चली गई है‌।

वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है कि उसे मोहरा बनाकर पेश किया गया था, इसके एवज में उसे 1 लाख 25 हजार मिला है, लेकिन मोहरा कौन बनाया था, उसने बताया नहीं, लेकिन बातों ही बातों में खेला का पूरा खुलासा कर दिया। नीलामी में आरक्षण को लेकर भी पूर्ण जानकारी नहीं दी गई, जिससे लोग नाराज है. कई लोगों के आवेदन निरस्त हुए है, नीलामी को लेकर हम अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे और दोबारा साफ सुथरे तरीके से नीलामी करवाने के लिए कहेंगे ।