सक्ती

नव वर्ष की शुरुआत ,भगवान के दर्शन के साथ मंदिरों में उमड़ी भीड़

सक्ती – बीते वर्ष 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 की शुरुआत के अवसर पर अंचल के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई ,अधिकांश लोग नूतन वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ चरणों में माथा टेक कर करते हैं, ऐसा कहा जाता है कि इससे पूरा साल अच्छा जाता है।
मां  महामाई मंदिर, थाना के पीछे हनुमान मंदिर, हरेठी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री राम मंदिर ,श्री राधा कृष्ण मंदिर ,दुर्गा मंदिर , महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ देखी गई सुबह के समय मंदिर के पट खुलने के बाद से ही  लोगों ने सर्वप्रथम भगवान के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण  हेतु भगवान से प्रार्थना करते हुए नव वर्ष सभी के लिए मंगलकारी एवं कल्याणकारी सभी की उन्नति के लिए प्रार्थना की है । भगवान को श्रीफल ,फूल , फल, धूप दीप, मिठाई अगरबत्ती प्रसाद चढ़ाकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे है ,आज अंचल के सभी मंदिरों में भगवान का विशेष  श्रृंगार हुआ है , भगवान के दर्शन का लाभ अधिकांश लोग ले रहे हैं।
नूतन वर्ष मे बधाई देने का सिलसिला जारी
नूतन वर्ष 2025 लगते ही बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. अधिकांश लोग फोन  व्हाट्सएप के माध्यम से एवं बातचीत कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं बहुत से लोगों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश अलग-अलग डिजाइनिंग मे अपने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगा रखा है, पहले ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाती थी लेकिन अब इसका  प्रचलन  बंद जैसा हो गया है, अब फोन के माध्यम से ही बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर सभी अपने परिजन ,दोस्त, व्यापारी  ,अधिकारी ,कर्मचारी, राजनीतिक, सामाजिक ,बच्चे , युवा,   महिलाएं सहित सभी वर्ग के  द्वारा नव वर्ष की बधाई  शुभकामनाएं संदेश  देने का सिलसिला रात के 12:00 के बाद से ही जारी  है।