अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ द्वारा सर्वाधिक मतदान हेतु जागरूकता अभियान की पहल

सक्ती । अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के द्वारा अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु स्विप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम एवम प्रत्यक्ष संपर्क कर अभियान चलाया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के सक्ती जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के मार्गदर्शन में संथन से संबद्ध सभी विद्यालय परिवार के लोग लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने अधिकाधिक मतदान हेतु आग्रह कर रहे हैं। इस संबध में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हम जिस प्रकार हम सामाजिक, धार्मिक एवम राष्ट्रीय उत्सव को उत्साह के साथ मनाते हैं उसी प्रकार भारतीय लोकतंत्र के महा उत्सव को भी उत्साह एवम् उल्लास के साथ सपरिवार मतदान दिवस में प्रातः मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार के कर्तव्य को वोट डालकर अवश्य पुरा करें। चूंकि हमारे मत से ही देश में सरकार बनेगा जिससे हम सबके भविष्य की इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, ध्यान रहे वक्त गुजरता है यूं ही गुजरा करेगा पर हमारा मत पूरे पांच साल का फैसला करेगा।
विदित हो कि निर्वाचन आयोग के स्विप कार्यक्रम के तहत सर्वाधिक मतदान सुनिश्चित करने विभिन्न शासकीय विभागों के द्वारा सेल्फी,पोस्टर, फ्लेक्सी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है इस क्रम में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ का प्रयास इस दिशा में सकारात्मक पहल साबित होगा।