सक्ती

विश्व आदिवासी दिवस एवं कथा मेल को लेकर जिला यातायात पुलिस ने जारी की किया रूट चार्ट

विश्व आदिवासी दिवस एवं कथा मेल को लेकर जिला यातायात पुलिस ने जारी की किया रूट चार्ट kshititech

सक्ती – सक्ती जिला यातायात पुलिस प्रभारी कमल किशोर महतो ने सक्ती जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा- निर्देशन में 9 अगस्त को कैथा मेले एवं विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित रैली को लेकर पूरे जिले में प्रमुख मार्गों पर आवागमन के संभावित भारी दबाव को देखते हुए रूट चार्ट बनाया है, तथा 9 अगस्त को इसी रूट चार्ट के अनुसार जिले के प्रमुख मार्गो में आवागमन संचालित किया जाएगा तथा सक्ती जिले के यातायात प्रभारी श्री महतो ने भी सभी जिले वासियों से अपील की है कि वे यातायात विभाग द्वारा जारी इस रूट चार्ट के अनुसार अपना आवागमन करें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो
विश्व आदिवासी दिवस रैली पार्किंग व्यवस्था-दिनांक 09.08.2024 को जिला मुख्यालय सक्ती में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस रैली होने के कारण वाहनों का मार्ग निम्न परिवर्तित किया गया है
01- नगरदा की ओर से आने वाली भारी वाहन, ट्रैक्टर, मेटाडोर पार्किग नं. 01 मे पार्क होंगें।
02- मालखरौदा की ओर से आने वाली ट्रैक्टर, मेटाडोर, छोटा हाथी, पिकअप शनि मंदिर होते राजापारा से पार्किंग नं. 02 में पार्क होंगें।
03- बाराद्वार की ओर से आने वाली भारी वाहन ट्रैक्टर, मेटाडोर, छोटा हाथी, पिकअप पार्किग नं. 03 में पार्क होंगें।
04- चार पहिया वाहन एवं बाईक पार्किग नं. 04 व 05 में पार्क होंगें।
05- रैली कार्यक्रम स्थल से दुल्हन साड़ी, हॉस्पिटल चौक, हटरी चौक, अग्रसेन चौक से चौपाटी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल जावेगी
कैथा मेला मार्ग व्यवस्था (रूट डायवर्ट)
दिनांक 09.08.2024 को कैथा मेला थाना हसौद में होने के कारण चन्द्रपुर रोड की ओर से एवं बिर्रा से चन्द्रपुर की ओर जाने वाली भारी वाहन एवं अन्य वाहन का मार्ग निम्न परिवर्तित किया गया है
01- चन्द्रपुर, डभरा, छपोरा की ओर से आने वाली भारी वाहन व अन्य वाहन हसौद के मिलन चौक से परिवर्तित होकर परसदा चौक, चिस्दा मार्ग होते हुए बिर्रा जावेगी।
02- बिर्रा मार्ग की ओर से चन्द्रपुर, डभरा, छपोरा की ओर आने वाली भारी वाहन व अन्य वाहन बम्हनीडीह होते हुए नेशनल हाईवे-49 में जाकर अपने दिशा जावेगी।
03- कैथा मेला में जाने वाले वाहन ड्रॉप गेट के पहले अपने वाहनों को सडक के किनारे व्यवस्थित रखकर मेला जावें