पुलिस थाना नगरदा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहेंगे मौजूद
सक्ती । छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन रायपुर द्वारा निर्मित सक्ती जिले के पुलिस थाना नगरदा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह 10 मार्च 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित किया गया है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, पुनर्वास एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे, उपरोक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा, जिला पंचायत जांजगीर चांपा की अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, जिला पंचायत की सदस्य एवं सभापति श्रीमती विद्या सिदार,जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष राजेश कुमार राठौर, जनपद पंचायत सकती की सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी कंवर, ग्राम पंचायत नगरदा की सरपंच श्रीमती तूलेश्वरी सिदार एवं ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द के सरपंच छबीलाल कंवर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे,उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति आईपीएस एम आर आहिरे द्वारा किया गया है, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने समस्त नागरिक बंधुओं को नगरदा थाने के इस भवन के लोकार्पण समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है,उल्लेखित हो कि पुलिस थाना नगरदा सक्ती जिले के लगभग अंतिम छोर पर सक्ती दड़ाई,तुर्रीधाम, सिवनी, चांपा मार्ग के बीच में स्थित है, तथा यहां वर्षों पूर्व थाना का शुभारंभ हुआ था तथा अब स्वयं का नवनिर्मित भवन होगा।