सक्ती

जिले के कलेक्टर द्वारा सप्ताहिक समय की प्रथम बैठक आयोजित

जिले के कलेक्टर द्वारा सप्ताहिक समय की प्रथम बैठक आयोजित kshititech

सक्ती ‌। नवगठित जिला सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा आज 14 सितंबर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में सप्ताहिक समय सीमा की प्रथम बैठक आयोजित की गई‌।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त राजस्व अमले को राजस्व प्रकरणों के निराकरण और गिरदावरी के कार्यों में तेजी लाने कहा। बैठक में उन्होंने जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों, चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केन्द्र को अभियान चलाकर अधोसंरचना में सुधार करते हुए कायाकल्प कर सुदृढ़िकरण करने के हेतु संबंधित विभाग एवं निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया। उन्होंने छात्रावासों की मैपिंग, स्थिति, सुधार, अधुरे पड़े कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। धान खरीदी के लिए नए किसानों का पंजीयन, धान खरीदी का रकबा ,गौठान ,जिले में सी मार्ट का निर्माण करना, जिस क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई है उसकी जानकारी एकत्र करना, बारदानों की स्थिति सुनिश्चित कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। राजस्व अधिकारियों एवं नगर पलिका सीएमओ को अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिले के संचालित आत्मानंद विद्यालयों के साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने, कक्षाओं में रोशनी, हवा, लैब, शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में अब तक बनाये गये जाति प्रमाण पत्रों की जानकारी ली तथा स्कूली बच्चों के लिए अभियान चलाकर तेजी से जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने कहा। जिससे विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशानी ना हो।इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, राजीव युवा मितान क्लब, जल जीवन मिशन , राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सोसायटी भवनों की निर्माण की स्थिति, सिंचाई सुविधा आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला शक्ति अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर, ब्लॉक मुख्यालय डभरा, ब्लॉक मुख्यालय मालखरोदा के सरकारी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे ,डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत , आईएएस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रेना जमील सहित सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा  विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण सेवा विभाग , तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार डनसेना , सरकारी कार्यालय के विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे ।