सक्ती

सरस्वती शिशु मन्दिर बिर्रा के छात्र सौम्य देवांगन ने स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया

जैजैपुर/बिर्रा-   सरस्वती शिशु मन्दिर बिर्रा के छात्र सौम्य देवांगन पिता स्व.  फुलचंद देवांगन ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में 92.8% अंक प्राप्त किया,सौम्य देवांगन बचपन से ही मेघावी छात्र रहा है पढाई में दिन रात खूब मेहनत किया और अपने सहित परिवार, गांव और स्कूल का नाम रौशन कियाl उनकी सफलता में  लक्ष्मी देवांगन  (माँ) ,मूलचंद देवांगन (शिक्षक) मौसा , शिव राम देवांगन  (से. नि. कैसियर नगर पंचायत भटगांव) नाना ,खगेश देवांगन (मामा),दीपचंद देवांगन (बड़े पापा), रामचंद देवांगन (प्राचार्य सेजेस जैजैपुर) चाचा , ध्रुव कुमार कहार (प्राचार्य शिशु मन्दिर बिर्रा) व शाला परिवार  ने हर्ष व्यक्त किया।