पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने कृष्णा पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन

सक्ती । सक्ती जनपद के पश्चिम क्षोर में बसे ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में 15 जून को कृष्णा पब्लिक स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ साहू ने कहा कि कि हमारे ग्राम सकरेली खुर्द व आसपास अंग्रेजी माध्यम का निजी स्कूल नही था पर अब शुरुवात किया जा रहा है इससे यहां के अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के निवासरत छात्रों को सस्ती एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी उन्होंने विद्यालय के संचालक कृष्णा पटेल को भी बधाई दिया ।
इस मौके पर जनपद सदस्य शशि कंवर ,पूर्व जनपद सदस्य डिगम्बर कंवर,सरपंच छवि कंवर, उप सरपंच सोम प्रकाश कंवर, ग्राम पंचायत सोनगुढा सरपंच लीलाधर सिंह राठौर,उप सरपंच माखन लाल पटेल,पदुम कंवर, शिवदयाल सोनवानी,रामेश्वर सुमन ,प्रेम सिदार ,रामफल पटेल ,इतवार दास महंत नानदाऊ सिदार ,रामकृष्ण महाराज , नवीन पटेल,श्रीमती प्रीति पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।