सकरेली कलां में आतिशबाज़ी के साथ रावण के पुतले का दहन लोक कला मंच बलौदाबाजार ने दी मनमोहक प्रस्तुति देर रात तक लेते रहे लोग छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का आनंद

सक्ती – विगत दिवस निकटस्थ ग्राम सकरेली कला में विराट दशहरा मेला का आयोजन किया गया। रावण दहन देखने के लिए आसपास के ग्रामों से काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े। यह आयोजन ग्राम के राम नगर स्कूल पारा के विशाल मैदान में आयोजित किया गया था। जहां आसपास के कई गांवों के लोगों ने रावण दहन का आनंद लिया।
रावण दहन के बाद छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार के लोक कला मंच ले जा संदेश के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, देर रात तक दर्शकों की भीड़ मैदान से नहीं हटी। लोग छत्तीसगढ़ी पृष्ठभूमि पर आधारित लोक नृत्य व गीत का आनंद लेते रहे। लोक कला मंच के द्वारा ग्रामीण जीवन पर आधारित नृत्य संगीत सुवा गीत, जवारा विसर्जन, डंडा नृत्य, भोजली नृत्य, माता सेवा जैसे कई पारम्परिक नृत्य संगीत का जीवंत मंचन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में ग्राम के छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा राम जी आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी नृत्य संगीत से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल सेवा निवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने कहा कि आजकल लोग मोबाइल युग में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौहार को भूलते जा रहे हैं, लोक कला मंच वर्तमान पीढी को रुबरु कराने का सशक्त मंच होता है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में केंवरा गजालाल साहू जनपद सदस्य, उत्तम लहरे सरपंच तेन्दूटोहा, संजय सिदार सरपंच बोरदा, पूर्व जनपद सदस्य शमीम अहमद, डमरू धर साहू सरपंच सकरेली कला, कुलदीप जायसवाल जुड़गा एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक रामानुज साहू, यशवंत साहू, मिलन श्रीवास, राम प्रसाद पटेल, प्यारेलाल पटेल थे।
कार्यक्रम का संचालन मिलन श्रीवास के द्वारा किया गया, सरंक्षण यशवंत साहू एवं रामनगर सकरेली कलां के युवा समिति के द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लोग देर रात कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।