सक्ती

नहर में बहे और दो बच्चों का शव बरामद

सक्ती – ग्राम बरपाली कला (मोहगांव) में तेज रफ्तार पिकप के नहर में गिर जाने के बाद पानी की तेज धार में बहकर तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में घटनास्थल से लगभग 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि कल एक बच्चे का शव घटनास्थल से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर नहर में तैरता हुआ पाया गया। आज एक बच्चे की लाश नहर के गेट फंसी हुई मिली, जबकि दूसरे बच्चे का शव एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब रहे कि बरपाली गांव में बुधवार को तेज रफ्तार पिकप के नहर में गिरने के बाद 18 लोगों को तत्काल जेसीबी और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि 3 बच्चे लापता हो गए थे, जिनकी काफी खोजबीन की गई और कल एक बच्चे का शव बरामद किया गया. वहीं आज ऋषभ महंत (6 वर्ष) और भुरू महंत (8 वर्ष) की लाश भी बरामद कर ली गई। एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला, जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था। दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।