सक्ती के सरस्वती शिशु मंदिर में भारत माता की आरती के कार्यक्रम में पूर्व छात्र हुए शामिल


सक्ती – सक्ती के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को होने वाली भारत माता की आरती के कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अक्टूबर को भी विद्यालय परिसर में भव्य रूप से भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती के जहां पूर्व छात्र पहुंचे तो वहीं छात्रों ने भी विद्यालय से मिलने वाले अच्छे संस्कारों से आज जीवन में सफलता के मुकाम पर पहुंचने की बात कही तथा इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए और हमें बुलाकर हम सभी को गौरव महसूस हो रहा है विद्यालय में बिताए अपने पुराने समय को याद करते हुए एवं पुराने एवं वर्तमान में उपस्थित आचार्यों और दीदीओ का भी स्मरण किया, विद्यालय का भ्रमण करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी लेते हुए शिक्षक परिवार से भी आत्मीयता के साथ उनका अभिनंदन किया।
सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में भारत माता की आरती का विशेष संगीतमय आयोजन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अभ्यागत के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र आज दिनांक 5.10.2024 को एकादश भारत माता की आरती में भैया मानस अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल चिंटू, राजेंद्र अग्रवाल सोंटी, आशीष अग्रवाल,विक्की अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल मोनू, गुलजारी अग्रवाल, विक्की सिंघल, समिति के सदस्य डमरू धर देवांगन, प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू साथ ही प्राचार्य- प्रधानाचार्य, आचार्य- दीदियां, एवं विद्यार्थी भैया- बहन उपस्थित रहे, कार्यक्रम को विद्यालय समिति के डमरू धर देवांगन ने भी संबोधित करते हुए आगंतुक सभी पूर्व छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा कहा कि आज सरस्वती शिशु मंदिर सकती शहर में 6 दशकों से निरंतर शिक्षा दे रहा है तथा विद्यालय के पूर्व छात्र जब इस विद्यालय में आते हैं तो निश्चित रूप से विद्यालय परिवार के लिए भी यह गौरव का विषय है ।