सक्ती

कलेक्टर से चक्काजाम की चेतावनी मामले में एक सप्ताह के बाद भी डीईओ की कार्रवाई ठंडा बस्ते में

कलेक्टर से चक्काजाम की चेतावनी मामले में एक सप्ताह के बाद भी डीईओ की कार्रवाई ठंडा बस्ते में kshititech

सक्ती जिला के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा का मामला

जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अभिभावकों ने लगाया लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने का आरोप

सक्ती /जांजगीर चांपा। अविभाजित जांजगीर चांपा जिला के एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सप्ताह भर पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंच कर जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से अपने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य और साहू सर को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अगर एक सप्ताह के अंदर नहीं हटाया गया तो विद्यालय में ताला लगाकर मुख्य मार्ग में चक्का जाम करने की चेतावनी दिए। उक्त संबंध में जांच करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे। जांच एक सप्ताह हो गया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी का जांच की कार्रवाई ठंडा बस्ते में चला गया।

गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के छात्रों ने सप्ताह भर पहले विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नहीं होने के कारण यहां पर पदस्थ व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद्र रात्रे और प्रयोग सहायक रोहित कुमार साहू को हटाकर उनके स्थान पर नए प्राचार्य लाने एवं हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल ,जीव विज्ञान ,संस्कृत आदि सभी विषय की पढ़ाई नहीं होने के संबंध में नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला के मुखिया कलेक्टर महोदय से मांग किया गया है। उक्त संबंध में नवीन जिला सक्ती के मुखिया कलेक्टर महोदय श्री अमित विकास टोपनो के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री नरेंद्र कुमार चंद्रा अपने टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में जांच करने के लिए पहुंचे। जांच उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने जांच प्रतिवेदन बनाकर अभिभावकों के सामने जिला के मुख्या कलेक्टर महोदय को सौंपने की बात कहते हुए बात को टालमटोल करने लगे। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री नरेंद्र कुमार चंद्रा ने जांच प्रतिवेदन में क्या लिखा था किसी भी अभिभावक को नहीं बताया गया और ना ही आगे क्या कार्रवाई होगी यह भी किसी को भी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया नहीं गया है जो अभिभावकों के समझ से परे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद्र रात्रे और प्रयोगिक शिक्षक रोहित कुमार साहू ठीक ढंग से पढ़ाते नहीं है। जिसकी शिकायत करने पर प्रभारी प्राचार्य सर के द्वारा सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड़ किए हो कहकर चोरी के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दिए हैं। अगर विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड़ हुआ है और वास्तव में चोरी हुआ है तो जिम्मेदार एवं जिला के उच्च अधिकारी सीसीटीवी फुटेज निकाल कर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करा सकतें हैं। लेकिन यहां पर प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद्र रात्रे का नियंत्रण नहीं है। कोई भी शिक्षक प्रभारी प्राचार्य के कहने पर नहीं पढ़ाते हैं। उल्टे विद्यालय में रोहित कुमार साहू सर के द्वारा कभी शिक्षकों से तो कभी छात्र-छात्राओं से लड़ाई झगड़ा किया जाता है। विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने से यहां के लगभग 300 छात्र छात्राओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में पढ़ाई नहीं हो रही है यह बात निश्चित है। इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य के आने से विद्यालय का माहौल गंदा होते जा रहा है। यहां पर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से प्रभारी प्राचार्य और साहू सर को हटाने की मांग किए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती का प्रभारी प्राचार्य के साथ लग रही मिली भगत

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अभिभावकों ने मीडिया/ रिपोर्टर को बताया कि बच्चों ने पढ़ाई लिखाई नहीं होने के संबंध में जिले की मुख्या कलेक्टर महोदय से मिलकर प्रभारी प्राचार्य एवं साहू सर को हटाने ज्ञापन सौंपे। जिसकी जांच में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री नरेंद्र कुमार चंद्रा विद्यालय पहुंचे थे। अभिभावकों ने आगे बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा कार्रवाई के संबंध में कुछ भी बात अभिभावकों को नहीं बताया गया है। और पूछने पर गोल-मोल जवाब देकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय चले गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती का प्रभारी प्राचार्य के साथ मिली भगत लग रही है। जिसके कारण प्रभारी प्राचार्य और साहू सर को आज तक नहीं हटाया गया है। यह बात गांव में अभिभावकों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिला के उच्च अधिकारी, प्रभारी प्राचार्य और साहू सर को हटाने के बजाय , बचाने में लगा रहे हैं एड़ी चोंटी का जोर

नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जिला के उच्च अधिकारी प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद्र रात्रे सर और रोहित कुमार साहू सर को हटाने के बजाय बचाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ अभिभावकों ने बताया कि जिला के उच्च अधिकारी अभिभावकों के ऊपर दबाव बनाने के लिए फोन लगाकर बात कर रहे हैं, मामले को यही खत्म कर दो , ऐसा बार-बार बोल रहे हैं। और प्रभारी प्राचार्य को रहने दो, मैं उनको समझाइए दे चुका हूं। अब प्रभारी प्राचार्य और साहू सर सुधर जाएगा। ऐसा जिला के उच्च अधिकारियों का कहना है।

जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के ऊपर अभिभावकों ने लगाया लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने का आरोप

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जिस दिन जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती महोदय जांच करने पहुंचे थे। उसके बाद दूसरे दिन ही जिला शिक्षा अधिकारी महोदय का प्रभारी प्राचार्य के पास फोन पर बुलावा आया था। और उसी दिन प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद्र रात्रे आनंद फानन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती पहुंचे थे । प्रभारी प्राचार्य के द्वारा कुछ कागज के टुकड़े का बंडल जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को दिया होगा। तब जाकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय मामले को रफा दफा करने पर जोर अजमाइश लगा रहे हैं।

सक्ती जिला से वेतन उठाकर मैडम नौकरी कर रही दूसरे जिला में

नवीन जिला सक्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले 10 सालों से लगातार यहां पर पदस्थ शिक्षिका व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा देवी काटले किकिरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ है। वेतन भी किकिरदा जिला सक्ती से आहरण कर रही है। लेकिन मजेदार बात यह है कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की लापरवाही एवं सांठ गांठ के कारण व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा देवी काटले जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बरगांव (किरीत) में छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्य कर रही है। उक्त मैडम जी अगर यहां से स्थानांतरण ले लेती तो यहां का पद रिक्त हो जाता और कोई अन्य शिक्षक पदभार ग्रहण करके बच्चों को पढ़ाते। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते एक व्याख्याता वेतन यहां से उठा रही है और सेवा दूसरे जिला जांजगीर में दे रही है। यहां के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर महोदय से उक्त व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा देवी काटले को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में मूल पद पर लाने की मांग किए हैं।

कार्रवाई चल रही है। कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार कार्रवाई होगा।

एन के चंद्रा
जिला शिक्षा अधिकारी
सक्ती