सक्ती

अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

नाम आरोपी – संतोष कुमार सतनामी पिता धनीराम सतनामी उम्र 45 साल निवासी डुमरपारा थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छ०ग०)

    बाराद्वार ‌। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारियो को लगातार अवैध गांजा / शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर दिनांक 24.09.24 को बनाकर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी संतोष कुमार सतनामी पिता धनीराम सतनामी उम्र 45 साल निवासी डुमरपारा थाना बाराद्वार, जिलां सक्ती (छ०ग०) के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 600 ग्राम का मादक पदार्थ गांजा कीमत 6000/- रूपये जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया।

    उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश खलखो, उपनिरीक्षक अनवर अली, प्र.आर.मनीष राजपूत, सुरेन्द्र खाण्डेकर, चंद्रकला सोन, आर. घनश्याम पाण्डेय,. सैनिक राजेश कंवर का योगदान रहा ।