सक्ती

पोषण माह व पोषण पखवाड़ा अंतर्गत माताओं को पौष्टिक आहार और संतुलित आहार के बारे में दी गई जानकारी

सक्ती 19 सितंबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में पोषण माह पोषण पखवाड़ा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र अमलडीहा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमलडीहा और आंगनबाड़ी केंद्र अमलडीहा के द्वारा पोषण माह- पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो के माताओं को पौष्टिक आहार, संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिससे उनका और उनके बच्चो का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे तथा माता और बच्चे दोनों ही निरोग रहे।