सक्ती

स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में सामुदायिक भवन में हुआ निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर

स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में सामुदायिक भवन में हुआ निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर kshititech
स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में सामुदायिक भवन में हुआ निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर kshititech
स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में सामुदायिक भवन में हुआ निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर kshititech
स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में सामुदायिक भवन में हुआ निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर kshititech

खरकिया परिवार सक्ती के रितेश- राहुल अग्रवाल द्वारा आयोजित शिविर में पहुंचे सैकड़ो नेत्र मरीज, मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों को निशुल्क इलाज भेजा गया रायपुर

सक्ती । सक्ती शहर के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के स्वर्गीय संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल द्वारा एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से 4 अक्टूबर को सक्ती के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ,ततपश्चात शिविर के उद्घाटन अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, खरकिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य गणेश राम अग्रवाल, छेदीलाल गर्ग, ओमप्रकाश बंसल,सरदार महेंद्र सिंह सलूजा,श्रीमती उषा-स्व. संतोष अग्रवाल, श्रीमती उषा-स्व.सुरेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली,आनंद अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल लाला, राजकुमार अग्रवाल राजू, दिनेश अग्रवाल मोनू, रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल तथा खरकिया परिवार के दामाद हेमंत अग्रवाल खरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज के शिविर में उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत के आने का कार्यक्रम था, लेकिन राजनैतिक मीटिंग आने के कारण वे नहीं पहुंच पाए हैं, तथा आप सभी से क्षमा प्रार्थी हैं, श्री अग्रवाल ने कहा कि आज इस शिविर के माध्यम से लोगों को जहां नेत्र रोग निदान का लाभ मिलेगा तो वहीं भव्य रूप में इस शिविर का आयोजन खरकिया परिवार द्वारा किया गया है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं ,कार्यक्रम को गणेशराम अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए वर्तमान समय में नेत्र की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक रहने तथा समय-समय पर नेत्र जांच करवाने की बात कही, कार्यक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी बी सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा ऐसे शिविरों के आयोजन से जहां लोगों को उसका लाभ मिलता है, तो वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं, एवं शक्ति विकासखंड में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से सभी कार्यक्रमों को गति दी जा रही है, वहीं शिविर के उद्घाटन सत्र का आभार प्रदर्शन करते हुए स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के सुपुत्र राहुल अग्रवाल ने बताया कि आज यह शिविर सेवा की भावना से किया जा रहा है, एवं सभी के सहयोग से आज यह शिविर सफलता की ओर अग्रसर है, एवं मैं मेरे पूरे परिवार की ओर से आगंतुक सभी जनों का आभारी हूं कि आप सभी ने आज शिविर में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ लिया
शिविर के दौरान सुबह 9:00 बजे से ही सक्ती जिले सहित अन्य जिलों से भी लोग पहुंचे हुए थे, तथा लगभग 500 लोगों का पंजीयन किया गया एवं एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं उनकी पूरी टीम ने जहां लोगों की जांच की वहीं बीपी एवं शुगर की भी जांच की गई तथा शिविर में लोगों का उत्साह भी देखा गया एवं शिविर में आगंतुक सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार एवं खाने की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी,शिविर को सफल बनाने में खरकिया परिवार सक्ती के स्वर्गीय संतोष अग्रवाल प्रियंका मोबाइल के सुपुत्र रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल राजू,आदित्य अग्रवाल राजा, मिंटू गर्ग, छनती गर्ग,आकाश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल बाबा, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, विकास अग्रवाल बंटी, श्यामसुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले, प्रकाश चंद अग्रवाल ट्राली, सुरेश अग्रवाल लाला, चीनू गर्ग, आनंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सक्ती जिले के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू का योगदान रहा।