शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

सक्ती- संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना हसौद क्षेत्रॉन्तर्गत पिडिता दिनाँक 26.08.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक घटना माह अगस्त सन् 2023 से माह मार्च सन् 2024 के दरमियान में लगातार मामले के आरोपी राजकुमार साहू निवासी हसौद थाना हसौद के द्वारा पिडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (बालात्कार) किया जिससे वह गर्भ से हो जाने पर आरोपी को शादी करने को बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर पिडिता की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा०पु० से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंबर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी राजकुमार साहू पिता महेशु राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती का पत्ता तलाश कर आरोपी को दिनोंक 27.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश पटेल, निरीक्षक सी०पी० कंवर, आर० क० 242 बेठियार सिदार , महेंद्र कंवर, प्रमोद सोनंत,महिला आर०क० 212 लक्ष्मीन सिदार थाना हसौद का विशेष योगदान रहा।