बदहाल गोठान भूपेश सरकार का आईना – डॉ. साहू

सक्ती । सक्ती विधानसभा के बाराद्वार मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे के गोठान में “चलबो गौठान खोलबो पोल” अभियान में सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ खिलावन साहू ने बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ गोठान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सक्ती विधानसभा के किसी गौठान में गाय नहीं मिला साथ ही जर्वे के गोठान में चारा, पानी,गोबर भी नहीं मिला । प्रदेश के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में उन्नीस लाख रुपए की लागत से गौठानौ का निर्माण करवाया है जिसमें सभी गौठानौ में लगभग तीन सौ गौ वंश रहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के कथनी विपरित है, किसी भी गौठानौ में चारा,पानी की व्यवस्था नहीं है।वर्मी कंपोष्ट,बकरी पालन,मुर्गी पालन तथा अन्य गतिविधियों का यहाँ पर भी धरातल में नामोनिशान नहीं है।इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार का नारा छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा, बाड़ी योजना में सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। सरकार के दबाव में कई ग्राम पंचायतों के सरपंच ने गौठानौ में कुछ निर्माण करवाया भी है तो उस राशि के भुगतान हेतु वो अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं।इस अभियान में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, उपाध्यक्ष हरदयाल पटेल, महामंत्री दीपक ठाकुर,गेंदराम मनहर, राकेश अग्रवाल, राहुल जयसवाल,निशिथ तिवारी,केशव पटेल, सेतराम बरेठ,निर्भय यादव,डुलेश्वर श्रीवास,सेवक पटेल,सोम प्रकाश कंवर,श्याम चौहान, बसंत सूर्या, गोपाल जायसवाल,श्रृषि श्रीवास, कृष्णा धीरहे,लंबोदर् पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।