सक्ती
सक्ती के श्री राम मंदिर में हुआ भोलेनाथ का अद्भुत श्रंगार

लगाया गया 56 भोग का प्रसाद, शाम की आरती के पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम

सक्ती । हटरी बाजार रोड स्थित श्री राम मंदिर में सावन शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ का अद्भुत श्रंगार कराया गया जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भोलेनाथ के भक्तों द्वारा फलों एवं छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया है, संध्या आरती शाम 7:00 बजे होगी इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमे भाई विक्की सिंघल के द्वारा मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी जाएगी एवं फूलों की होली भी खेली जाएगी, सभी से अनुरोध है की 7:00 बजे आरती में ज्यादा से ज्यादा भक्तगण पहुंचे और भजन का आनंद लें।