सक्ती

जैजैपुर के ग्राम मल्दा और घिवरा में सब्जी फसल पर किया गया ड्रोन स्पेयर के माध्यम से छिड़काव

सक्ती ‌। आज दिनांक 08.01.2024 को विकासखण्ड जैजैपुर के ग्राम मल्दा में केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नैनो यूरिया का छिड़काव नवीन तकनीक ड्रोन स्प्रेयर के माध्यम से कृषक माधव राम कश्यप पिता दयानिधि के फार्म में लगे फसल सब्जी फसल पर किया गया। इसी प्रकार जैजैपुर के ग्राम घिवरा में नैनो यूरिया का छिड़काव नवीन तकनीक ड्रोन स्प्रेयर के माध्यम से कृषक शिव शंकर पिता श्यामलाल कश्यप के खेत में लगे फसल सब्जी पर किया गया। जिसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जैजैपुर के द्वारा कृषकों को नैनो यूरिया का उपयोग एवम होने वाले लाभों की जानकारी दिया गया आधुनिक कृषि में ड्रोन के फायदे व उपयोग विधि की जानकारी देते हुवे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जैजैपुर के द्वारा पीएम प्रणाम योजना के तहत नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी के सम्बंध में जानाकरी देते हुवे कृषकों को मृदा स्वास्थ्य की विषय मे जानाकरी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि अधिकारी एम के चंद्रा , इफको के प्रतिनिधि कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी एवम कृषक बंधु उपस्थित रहे।