खेतों में लह -लहा रही है धान की फसल.. किसान अपने – अपने खेतों पर लगातार निगरानी कर फसल का निरीक्षण कर रहे है

खेतों में लह -लहा रही है धान की फसल
सक्ती – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे इन दोनों खेती किसानी का दौर चल रहा है, खेतो मे धान की फसल लह-लहा रही है, खेतों में चारों ओर धान की हरी हरी फसल प्रकृति में अपनी सुंदरता बिखेर रही है किसानो की मेहनत धीरे-धीरे रंग ला रही है ,खेतों में हरियाली ही हरियाली दिख रही है ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रकृति ने हरी चादर ओढ रखी हो। जिससे किसान परिवारो में खुशी देखी जा रही है, अच्छी फसल के लिए खेतों में पानी भी प्राप्त मात्रा में है। इस साल फसल अच्छी होने का अनुमान लगाया जा रहा है,किसान अपने खेतों पर निगरानी कर रहे है । और फसल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं , बताया जा रहा है कि कुछ हफ्तों के बाद धान की फसलो में बाली आना प्रारंभ हो जाएगी , अभी इन दिनो कुछ-कुछ खेतों में धान की फसल के साथ खरपतवार भी लग गए हैं जिससे किसानों द्वारा खरपतवार को विभिन्न प्रकार के साधनों से निकाल कर धान की फसल को सुरक्षित किया जा रहा है ।