सक्ती

दीपावली पर्व पर तुर्रीधाम के शिव मंदिर में महाकाल के भक्तों ने करी दीपों की रोशनी, आकाश में पटाखे छोड़कर लगाएं बोल बम की जयकारे

26 नवंबर को होगा तुर्रीधाम में भव्य दीपावली पर्व का आयोजन

सक्ती – सक्ती शहर से लगे बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्रीधाम में दीपावली पर्व के मौके पर सक्ती शहर के बाबा भोलेनाथ के भक्तों के द्वारा मंदिर परिसर में चारों ओर लाइटों की रोशनी कर एवम फूलों का अद्भुत श्रंगार किया गया, इस अवसर पर जहां आसमान में पटाखे फोड़े गए तो वहीं पूरे मंदिर परिसर में दीपों की रोशनी से बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न किया गया, वहीं बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने बोल बम के जयकारे लगाते रहे,तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे हुए थे तथा 26 नवंबर को महाकाल के भक्तों के द्वारा तुर्रीधाम मंदिर परिसर में भव्य रूप से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व का आयोजन कर दीपों की रोशनी की जाएगी, तथा भक्त जनों ने सभी क्षेत्रवासियों को इस आयोजन में पहुंचने की अपील की है।