ऑल इंडिया लीनेश क्लब की द्वितीय कैबिनेट आस्था का आयोजन

दुर्ग के होटल रोमन पार्क में संपन्न
सक्ती – ऑल इंडिया लीनेश क्लब की द्वितीय कैबिनेट “”आस्था”” का आयोजन दुर्ग के होटल रोमन पार्क में विगत दिनों 21 जुलाई को संपन्न हुआ । इसमें 11 क्लब के एरिया ऑफीसर्स एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे शक्ति क्लब एरिया 8 के अंतर्गत आता है और इसमें कोरबा के तीन क्लब सम्मिलित हैं डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई जी द्वारा लीनेश डॉक्टर शालू पाहवा को Dist pin पिन लगाकर सम्मानित किया गया एवं समाज के लिए किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। शक्ति क्लब से एरिया सचिव लीनेश अनीता सिंह, लीनेश कोषाध्यक्ष निकहत करीम एवं सचिन ली नेश शहनाज बानो सम्मिलित हुए इसके अलावा कोरबा के तीनों क्लब के अध्यक्ष भी उपस्थित थे, एरिया ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा ने अपने एरिया के चारों क्लब के द्वारा किए गए सेवा गतिविधि, एवं प्रशासनिक गतिविधिओ की रिपोर्ट प्रस्तुत की है ।