सक्ती

संविधान सबके हैं सबके के लिए रहेगा – डॉ चरण दास महन्त

संविधान सबके हैं सबके के लिए रहेगा - डॉ चरण दास महन्त kshititech

सक्ती ‌। संविधान की मूल भावना को बदलने का प्रयास किया जा रहा अखण्ड संविधान को बदलने तोडने का काम रही हैं केंद्र सरकार संविधान सबके लिए है सबके लिये रहेगा उक्त विचार जिला कॉग्रेस कमेटी सक्ती द्वारा आयोजित कार्यक्रम संविधान और समानता की लडाई के विषय पर आधारित कार्यशाला में विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही डॉ महंत ने कहा कि सनातन धर्म की परिभाषा सिखाने वाले हम सब एक कहने वाले आज भारत को तोड़ने का काम कर रहे है मन्दिर मस्जिद की लड़ाई में सबको उलझा कर रख दिया है पूर्व मंत्री पूर्व विधायक नोवेल वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिया है लेकिन अब उसी संविधान को बदलकर लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार को बदलने का प्रयास हो रहा है जिला युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि भाजपा अलग अलग समुदाय बनाकर हमेशा समाज को तोड़ने का काम करती हैं शिक्षा स्वास्थ्य का बुरा है चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के नारे में रास्ट्रीय एकता को अब भाजपा बदलने का प्रयास कर रही बाबा साहब के कानून के कारण दबे कुचले लोगो को जीवन स्तर ऊपर हो रहा था संविधान की आड़ में मंदिर मस्जिद की लड़ाई में लगे हैं जिले के प्रभारी पूर्व विधायक यू डी मिज ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिये अब देश के बड़े नेता राहुल गांधी कॉग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मार्ग दर्शन में हम सब संविधान की रक्षा करने लड़ाई लड़ेंगें कार्यक्रम में जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल महबूब खान राईस किंग खूंटे जगेश्वर सिंह राज अलका जायसवाल एन एस यू आई अध्यक्ष मयंक स्वर्णकार जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने संबोधित किया कार्यक्रम में सकती जिले के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रूप से गुलज़ार सिंह श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाडीन घनश्याम पांडेय आनद अग्रवाल सरवन सिंह सिदार गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर अमित राठौर राजीव जायसवाल रोहित यादव उमेश यादव अशोक यादव हीरा साय यादव सम्मे लाल गवेल लाला सोनी टिका राम कुर्रे कन्हैया कवर रविन्द्र शर्मा परस कुसुमलता अजगले सहस राम कर्ष रूप नारायण साहू बंशी खंडे रवि गवेल श्याम कश्यप शाश्वत धर दिवान राकेश महन्त रथ राम भुरू अग्रवाल नवरत्न वैष्णव रामेश्वर बरेठ देवेंद्र सिदार राजेश भर्गव राम आधार जायसवाल घनश्याम देवांगन यसवंत साहू रामसजीवन देवांगन गौरीशंकर यादव बलराम पांडे सरोज डड़सेना विजया जायसवाल कौशिल्या कमलेश चान्दनी सहिस सहित जिले भर से कॉग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम के पूर्व बाबा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।