सक्ती

मुखर्जी जी की जयंती पर किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मुखर्जी जी की जयंती पर किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन kshititech

सक्ती –  6 जुलाई को जनसंघ के प्रेरणा स्रोत एवं काश्मीर समस्या के लिए अपना सर्वत्र बलिदान कर देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा नगर मंडल सक्ती द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल सक्ती के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि 6 जुलाई को सुबह 8:00 बजे शहर के गौरव पथ मार्ग पर स्थित नगर पालिका परिषद शक्ति के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे तो वहीं सुबह 9:00 बजे सक्ती के सक्ती शहर के अखराभाटामें स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के योगदान पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न होगा, भाजपा नगर मंडल सक्ती के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने नगर मंडल क्षेत्र सक्ती में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारियो, कार्यकारिणी सदस्यो, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, बूथ अध्यक्षों, विभिन्न मोर्चा -प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो को संपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है