सक्ती

स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सक्ती के संतोषी टॉकीज मे फंदे से लटका मिला शव, जांच मे जुटी पुलिस

सक्ती – नगर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नगर के वार्ड नं 5 में स्थित संतोषी टॉकीज है जो काफी समय से बंद है उसी के अंदर युवक ने फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती के वार्ड नं 5 निवासी पप्पू साहू पिता राजबिहारी साहू सोमवार को 4 बजे अपने घर से गमछा लेकर निकला था। कुछ समय बाद घर के पास स्थित संतोषी टॉकीज मे युवक की लाश मिली। संतोषी टॉकीज काफी समय से बंद है।
जब आस-पास के लोगो ने फंदे पर लटका शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।