सक्ती

जिला सक्ती के सभी प्राचार्यो को उप संचालक चावरे ने किया रिचार्ज

छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत स्कूल में उपस्थिति दर्ज नही होने पर प्राचार्यो पर हुए नाराज


लगातार स्कूलो में अकास्मिक निरीक्षण करने डीईओ को दिए निर्देश

जिला सक्ती के सभी प्राचार्यो को उप संचालक चावरे ने किया रिचार्ज kshititech

सक्ती ‌। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती में सर्व प्राचार्य सेजेस एवं प्राचार्य शासकीय हाई/ हायर सेकण्डरी शालाओं एवं सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड स्त्रोत समन्यवक व संकुल शैक्षिक समन्यवक की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी 04 विकासखण्डों के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी एवं सेजस प्राचार्य उपस्थित रहे। सर्व प्रथम बैठक में श्री आर के अग्रवाल सा. अन्ये द्वारा श्री आशुतोष चावरे उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय का परिचय उपस्थित अधिकारीयों को कराया गया उप संचालक श्री चावरे द्वारा शासन की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारीयों को दिये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये सभी शालाओं में सभी छात्र छात्राओ व शिक्षकों की उपस्थिति 16 जून से शतप्रतिशत सुनिश्चित हो एवं प्रत्येक बच्चों को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण कर पोर्टल में इंदाज किया जाये एवं सभी शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति प्रार्थना के समय शत-प्रतिशत होना चाहिए।


कक्षा 5वी 8वी एवं 10वी उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को 7 दिवस के अंदर स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी कर शालाओं में प्रवेश दिलाए जाने को कहा और संस्था में बच्चों की उपस्थिति नही होने पर नाराजगी जाहीर करते हुए बुधवार तक बच्चों की उपस्थिति शाला में शतप्रतिशत
सुनिश्चित करने के निर्देश सभी प्राचार्य को दिये गए। सभी संस्था प्रमुखो को 3 दिवस के भीतर प्रत्येक बच्चे की कॉपी में समय सारणी लिखाए जाने के निर्देश दिये गए।सेवा निवृत होने वाले प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी के स्वत्वों का भुगतान की तैयारी समय पर किये जाने के निर्देश आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए कक्षा 9वी एवं 11 वी में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची तत्काल जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश प्राचार्यो को दिए संस्था प्रमुख कक्षा 8वी से ही विषयवार प्रत्येक छात्र छात्राओं की ट्रेकिंग करे 31 दिसम्बर तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूरा कराने का निर्देश दिए प्रत्येक बच्चे का रिकॉर्ड भी विद्यालय में सुरक्षित रखा जावे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने,न्यूनतम अधिगम स्तर बनाये रखने सतत निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिए गए।