सक्ती
चेयरपर्सन लीनेस शहनाज बानो के नेतृत्व में नेत्र बाधित विशेष विद्यालय में किया गया सेवा कार्य

सक्ती । ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट CM-1 संपदा लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस शहनाज बानो ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट दिव्यांग सेवा के तहत् नेत्रबाधित विशेष विद्यालय सक्ती में बच्चों एवं स्टाफ के साथ मिलकर समय व्यतीत किया एवं सभी लोगों को दोपहर का भोजन कराया, सभी ने भोजन मंत्र पढ़ कर भोजन कर शहनाज को धन्यवाद कर खुशी जताया और आते रहने को कहा। इस अवसर पर एरिया आफिसर लीनेस डाॅ.शालुपाहवा , एरिया सचिव अनीता सिहं क्लब अध्यक्ष विजया जायसवाल ,कोषाध्यक्ष लीनेस निकहत करीम खान ललिता साहु भगवती देवागंन रीता राज पूनम साहु कलेश्वरी साहु दीपा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।