सक्ती

पंडित रामगोपाल गौरहा का 81 वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा

जांजगीर/चांपा – साहित्यिक, सांस्कृतिक और 100 वर्ष पुरानी निराला साहित्य मंडल चांपा के द्वारा अपने मंडल के आधार स्तंभ तथा उपाध्यक्ष पंडित रामगोपाल गौरहा , जिसे न्यायालय द्वारा गलत जानकारी के आधार पर सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर मृत घोषित कर दिया गया था और सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर दिनांक 14 जुलाई,2012 से मृत माने जाते रहे हैं , उनका जन्मोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक 16, जुलाई 2025 दिन बुधवार समय सायंकाल 4:00 बजें किया जा रहा हैं ।
निराला साहित्य मंडल की पहल
साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था निराला साहित्य मंडल चांपा ने पंडित रामगोपाल गौरहा जी का 81वां जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया हैं।
साहित्यकारों की रहेगी उपस्थिति
इस अवसर पर सर्व साहित्यकार एवं उनके घर-परिवार और इष्ट-मित्रों के सदस्यों की उपस्थिति में जीवित रह अपना योगदान देते रहने की कामना की जायेगी ।
कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोग ।
इस कार्यक्रम में वयोवृद्ध साहित्यकार तथा पूर्व प्राचार्य पं हरिहर प्रसाद तिवारी संरक्षक, राजेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, धीरेन्द्र बाजपेयी उपाध्यक्ष, डॉ रविन्द्र द्विवेदी प्रधान सचिव, अखिलेश-कोमल पाण्डेय ,शशिभूषण सोनी मीडिया प्रभारी, रामकिशोर शुक्ला,पूर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश कुमार अग्रवाल, नपाध्यक्ष चांपा प्रदीप कुमार नामदेव, डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, डॉ मूलचंद गुप्ता ने सभी स्थानीय साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया हैं।
कार्यक्रम स्थान – कैलास-सा मिल , राजेश अग्रवाल निवास स्थल, लोहार पारा चांपा पहुंचने का कष्ट करें एवं वयोवृद्ध गौरहा जी को आशीर्वाद दे । निराला साहित्य मंडल के मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने बताया कि निराला साहित्य मंडल का यह अनूठा पहल पंडित रामगोपाल गौरहा के सम्मान और श्रद्धा को दर्शाता हैं , प्रकाट्य दिवस पर अभिनंदन करते हुए उनके दीर्घायु की कामना करते हैं ।