सकरेली कला में पारंपरिक तरीके से मनाया गया भोजली उत्सव

सक्ती – नगर के समीपस्थ ग्राम सकरेलीकला में भोजली उत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया। आपको बता दे कि विगत कई वर्षों से सकरेलीकला में भोजली उत्सव मनाया जाता है।
ग्राम की बहनों के द्वारा भोजली थाल को फूल एवं रंग बिरंगी माला से आकर्षक ढंग से सजा कर अपने अपने घरो से लाते हैं । तथा ग्राम समिति के द्वारा उत्कृष्ट सजावट के लिए भोजली को पुरस्कृत किया जाता हैं। इस वर्ष समिति के द्वारा 20 उत्कृष्ट भोजली सजावट को पुरस्कृत किया गया है। अन्य सभी भोजली थाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। भोजली उत्सव के दौरान महिलाओं के द्वारा भोजली गीत गान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सकरेलीकला के सरपंच डमरूधर साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रोशन लाल पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता मिलन श्रीवास, एवं अन्य गणमान्य नागरिक में रामानुज साहू, रामप्रसाद पटेल, खिलावन पटेल, लोकनाथ, जगदीश, होली, गंगा राम, देवकुमार,भगत सिदार, सहित ग्राम के सभी पंच गण उपस्थित थे।