सक्ती

कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

सक्ती – लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन में जिले में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अपने-अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में पानी की व्यवस्था सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। जिससे जिले के सभी नागरिकों को मतदान का एक सुखद अनुभव हो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह एवं अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा जरूर बनें।


सक्ती जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

           लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण के मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा अंतर्गत सक्ती जिले में 7 मई को होने वाले मतदान के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है तथा लगातार आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियो को दिए जा रहे है। जिससे की सक्ती जिले में लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।


जिले में बनाये गए है विभिन्न महिला मतदान केंद्र , दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र और युवा प्रबंधित मतदान केंद्र

          लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र 35-सक्ती, 36- चंद्रपुर व 37-जैजैपुर में विभिन्न महिला मतदान केंद्र , दिव्यांग प्रबंधित मतदान और युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
            प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 35-सक्ती अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय पूर्व माध्यमिक शाला कसेरपारा सक्ती, शासकीय सदर कन्या प्राथमिक शाला भवन हरिगुजर वार्ड नं. 7 सक्ती कक्ष क.01, शासकीय सदर कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सक्ती कक्ष क. 02, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन सक्ती कक्ष कमांक 3, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन सक्ती कक्ष कमांक 2, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन सक्ती  कक्ष कमांक 1, तथा ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय पूर्व माध्यमिक भवन पोरथा कक्ष कमाक 1, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पोरथा नवीन भवन कक्ष कमांक 1, शासकीय पूर्व माध्यमिक भवन पोरथा कक्ष कमांक 2, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन सोंठी कक्ष कमांक 1 को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू अर्ध शासकीय महाविद्यालय सक्ती कक्ष क्र. 09 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रगजा कक्ष क्रमांक 02, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन रगजा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन टेमर कक्ष क्रमांक 1, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन टेमर कक्ष क्रमांक 2 तथा शहरी क्षेत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल भवन नया बाराद्वार कक्ष कमांक 1 पू.खण्ड को युवा प्रबंधित  मतदान केंद्र बनाया गया है।
          विधानसभा क्षेत्र 36- चंद्रपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन गोबरा कक्ष क्र. 01 नया भवन, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन रामभांठा, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन खोंधर, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन ठनगन, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कुसुमझर, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा (ड), शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन जवाली, शासकीय जनपद प्राथमिक शाला भवन कांशीडीह को तथा शहरी क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन डभरा सदर, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन डभरा कक्ष कमांक-2 को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बसंतपुर कक्ष क्रमांक 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बीरभांठा, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन पुटीडीह, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन सपोस, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन गोपालपुर व शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन बालपुर को युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है।
          विधानसभा क्षेत्र 37 जैजैपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैजैपुर कक्ष कमांक-2, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैजैपुर कक्ष क्रमांक -7 को तथा ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन भांठागांव जैजैपुर अतिरिक्त कक्ष, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन मलनी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन बेलादुला, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन करमनडीह, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नगारीडीह कक्ष क्रमांक -2, शासकीय जनपद प्राथमिक स्कूल भवन देवरीमठ, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बरेकेलकला कक्ष क्रमांक-2 व शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन धमनी कक्ष क्रमांक-2 को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन अकलसरा को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन भाठापारा परसाडीह, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन जर्वे, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन चोरभट्ठी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन नंदेली कक्ष क्रमांक 01 व शहरी क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला जैजैपुर कक्ष क्रमांक 01 को युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है।