सक्ती
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान से संबंधित गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता 1 मई को
सक्ती – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आमजन हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान से संबंधित गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता का 1 मई को आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को सुबह 11 बजे से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में किया जायेगा। मतदान से संबंधित गीत या कविता को लिखकर उक्त निर्धारित समय व स्थल पर उपस्थित प्रभारी अधिकारी श्री अमर सिंह राज के पास जमा किया जा सकता है या 1 मई को 11 बजे से उपस्थित होकर तथा लिखकर जमा किया जा सकता है। सभी गीत व कविता लेखन प्राप्त हो जाने के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8462815774 पर संपर्क किया जा सकता है।