सक्ती

दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने का प्रयास

सक्ती – पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर, रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को सडक दुर्घटना की रोकथाम एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो का निरीक्षण विभिन्न विभाग से समन्वय कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाकर उनके निराकरण करने आदेशित किया गया है।

दिनांक 03.06.24 को यातायात शाखा सक्ती एवं एन एच के अधीकारी कर्मचारी के साथ / मार्ग निर्माण में लगे ठेकेदार के प्रोजेक्ट मनैजर के साथ संयुक्त निरीक्षण राष्ट्रीय राज मार्ग 49 में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र मसनिया कला चौक, कंचनपुर चौक, सब्जी मंडी चौक डोगिया, जेठा फाटकै, ओव्हर ब्रिज सकरेली, जैजैपुर चौक बाराद्वार चौक, मुक्ता राजा एवं अन्य राजकीय मार्ग जो राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड रहे स्थान में हो रहे दुर्घटना का बारिकी से निरीक्षण कर उनके उपाय चिहाकिंत, इन्फोमेशन बोर्ड, लाइटिंग आवश्यकतानुसार ब्रेकर ब्रिंकल कैट आई, रेडियम, सडक में टूट फूट को ठीक करने आदि पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।