लीनेस क्लब सक्ती ने दंत चिकित्सक आशुतोष कुमार के सहयोग से लगाया निशुल्क शिविर

सक्ती । शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंदेली में एक दिवसीय नि:शुल्क दाँत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इसके पहले लवसरा के स्कूल में भी शिविर का आयोजन किया गया था शिविर में प्रायमरी एवं मिडिल के समस्त छात्र छात्राओं के दांतों की जाँच कर उन्हें आवश्यक जानकारी एवं सलाह दी गई। डा.आशुतोष ने कहा कि बच्चों अभी से ही अपने दाँतो की सुरक्षा करने के लिए रात को भी ब्रश कर के सोये एवं सभी बच्चों एवं शिक्षक शिक्षकाओ को उपहार में पेन दिया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष विजया जायसवाल जी ने बच्चों को कहा कि अपने दाँतो की सफाई के साथ- साथ अपने शरीर के सफाई का भी ध्यान रखे। साफ धुले कपड़े पहन कर आये ,खुब मन लगा कर पढाई करे ,इस अवसर पर अनीता सिहं,अल्का कंवर,कलेश्वरी साहु,विनिता जायसवाल, पुष्पा जायसवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य राधे श्याम साहु ,शिक्षकायें रानी दुबे,मीनाक्षी के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे।