हनुमान जन्मोत्सव पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती एवम् भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन

४९वीं मंगल की महाआरती में शामिल होंगे प्रख्यात वाचक पंडित कौशलेंद्र दुबे
सक्ती । श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर, सक्ती में परंपरानुसार हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है । संयोगवश हनुमान जन्मोत्सव इस साल मंगलवार के शुभ दिन पर होने से आयोजकों का उत्साह दुगुना हो गया है ।विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में गत साल भर से मंगलवार के शुभ अवसर पर कथावाचक,आचार्य अथवा विप्र समाज के पंडितों के करकमलों से महाआरती का अयोजन किया जा रहा है फलस्वरूप हनुमान जयंती के अवसर पर ४९ वीं मंगलवार को महाआरती के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है ।
ज्ञात हो कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तजन पधारते हैं। इस बार प्रातः आरती 7:30 बजे होगी तत्पश्चात अखंड दीप प्रज्वलित एवं सिंदुराभिषेक कर प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं दिन भर भक्तो को श्री सिद्ध हनुमान महाप्रभु के दर्शन प्राप्त होंगे तो वहीं एवं संध्या 7:00 बजे भव्य महाआरती कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जावेगा तदपश्चात भजन के फनकारों के मधुर गीतों से भरपूर भव्य भजन संध्या का आगाज होगा जिसमें सप्तक म्यूजिक ग्रुप के बुद्धेश नेताम शिवम वैष्णव एवं सुमन चौहान अपने भजनों से जनमानस को हनुमत भक्ति से सराबोर करेंगे। साथ ही श्रद्धालु हनुमान जयंती पर रात्रि ८.३० बजे से भोग भंडारे का का आनंद लेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल मंगलवार हनुमान जन्मोत्सव के शाम के सभी कार्यक्रम आप यूट्यूब में लाइव देख सकते हैं। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी मार्गदर्शक परम आदरणीय -श्री देवी प्रसाद वैष्णव एवं श्री ओमप्रकाश वैष्णव ने सभी भक्तों को हनुमान जी के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हनुमान जयंती पर सबको सादर आमंत्रित करते हुए आग्रह किया है कि श्रद्धालु जन हनुमान जयंती पर श्रृंगार,ज्योति कलश एवं सिंदूर अभिषेक के लिए महराज जी से संपर्क कर सकते है।आयोजन को सफल बनाने श्री सिद्ध हनुमान परिवार के कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, अमित तंबोली, संतोष देवांगन, अरविंद देवांगन, गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर, वीरेंद्र देवांगन, घनश्याम साहू , संजय तंबोली, महेंद्र गबेल आदि लगातार प्रयासरत हैं।