एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत् किया गया पौधरोपण

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम नंदेली में पौधरोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। जिसमें “एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत् पौधरोपण किया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन के द्वारा सामूहिक पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आकांक्षा सिन्हा, तकनीकी सहायक वंदना देवांगन व सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य भी शामिल हुए। आगामी दिनों में विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी वृहद रूप से पौधरोपण का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।