सक्ती

तुर्री धाम में महाकाल जन सेवा समिति द्वारा विशाल शिव महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन

सक्ती ‌। सक्ती जिला के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र तुर्री धाम में महाकाल जन सेवा समिति द्वारा विशाल शिव महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आसपास के अनेक ग्रामों से शिव भक्त कथा श्रवण एवं रुद्राभिषेक में सहभागी होने आ रहे हैं l तुर्री धाम के अति प्राचीन मंदिर में पूर्वकाल से ही अविरल जल की धारा प्रवाहित हो रही है जिसका दर्शन लाभ एवं शिव पूजन का लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है l
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह एवं शिवपुत्र कार्तिकेय द्वारा तारकासुर वध की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि भगवान महादेव कालों के भी महाकाल हैं जिनका पूजन ही सभी जीवो के लिए कल्याणकारी है l शिव परिवार की पूजा सर्वत्र की जाती है जिसका लाभ संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए होता है l सभी देवताओं में केवल भगवान भोलेनाथ के परिवार एवं उनके गणों की भी पूजा होती है , जिससे मनुष्यों को अपने परिवार में आत्मीयता के साथ संबंधों की मर्यादा बनाए रखने तथा परिवार भाव का पालन करते हुए समरसता का संदेश प्राप्त होता है
भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजन सामग्री भी बड़ी आसानी से भक्त प्राप्त कर लेते हैं , केवल जल , बेलपत्र , श्वेत आंख एवं पलाश के पुष्प , शमी पत्र आदि से ही उन्हें प्रसन्न कर अपनी निर्धनता दूर करते हुए भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त किया जा सकता है l
शिव महापुराण कथा महोत्सव में प्रतिदिन श्रोताओं को महा रुद्राभिषेक के साथ दिव्य संकीर्तन तुलसी परिक्रमा और महा आरती का लाभ मिल रहा है l महाकाल जन सेवा समिति तुर्री धाम के द्वारा आयोजित यह आयोजन सामाजिक दृष्टि से सर्व कल्याण एवं समाज को सनातन धर्म की रक्षा और युवाओं के उत्साह का लाभ लेते हुए सामाजिक जागरण का संकल्प लिया गया है । प्रतिदिन हो रहे भारत माता की आरती और राष्ट्रीयता के संदेश के साथ कन्या संरक्षण , मातृशक्ति का सम्मान एवं अध्यात्म अभाव का संदेश के साथ हिंदुत्व की रक्षा का पवित्र संकल्प है ।
कथा श्रवण करने पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू , जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल , सक्ती राजमहल से सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह भी पहुंची थी।