सक्ती

महिला की डंडे से पीटकर हत्या

सक्ती –   सक्ती जिले में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। मृतिका दुवासबाई केंवट की हत्या उसके ही पड़ोसी रामुकमार केंवट उर्फ कर्रीहा (48 वर्ष) ने अवैध संबंधों और पैसों की मांग को लेकर की थी। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा गांव का है। जानकारी के अनुसार, 30 मई 2025 की रात करीब 10 बजे बाराद्वार थाना को सूचना मिली कि डूमरपारा में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सूचना देने वाले मृतिका के पति रामकुमार केंवट ने बताया कि वह दिन में आश्रम कार्यक्रम में गया था और शाम को लौटने पर पत्नी घर पर नहीं मिली। तलाश के दौरान घर के पास युधिष्ठिर केंवट के खंडहरनुमा मकान में उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव मिला। मौके पर डॉग स्क्वॉड, एफएसएल और पुलिस टीम द्वारा किए गए निरीक्षण एवं गवाहों के बयानों से यह बात सामने आई कि मृतिका और आरोपी रामुकमार केंवट के बीच पिछले 10 वर्षों से अवैध संबंध थे। हत्या वाले दिन मृतिका ने आरोपी से 5 हजार रुपए की मांग की, जिस पर बहस हो गई। गुस्से में आकर महिला ने आरोपी को थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में आरोपी ने भी थप्पड़ मारे और फिर पास ही रखे एक मजबूत लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर तीन बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों, आरोपी के बयान, घटनास्थल से मिले खून लगे कपड़े और एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और अपराध क्रमांक 136/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।