सक्ती
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने अपने प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के माध्यम से भिजवाए शोक संवेदना पत्र
सक्ती 21 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने ग्राम पंचायत रजगा मे दीनदयाल चौधरी जी की माता जी श्रीमती सहोदर बाई चौधरी एवं बर्रा निवासी सुदामा चंद्रा के माता जी श्रीमती कमलाबाई चंद्रा के देहांत पर दोनों परिवार के निवास पर शोक संदेश नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने अपने प्रतिनिधि जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन को दोनों के निवास पर भेज कर शोक संदेश के माध्यम से संदेश देते हुए कहा आप दोनों परिवार के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं धरती में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है रहते हुए मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।