सक्ती
बिसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी 1 अप्रैल को, सक्ती में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सक्ती – अंचल के धरोहर, सरल, सहज व मृदुभाषी तथा पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिसाहू दास महंत की 100वीं जयंती पर 1 अप्रैल सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ साहित्य व संस्कृति संस्थान और बिसाहू दास महंत स्मृति सेवा संस्थान की ओर से प्रात: 10 बजे हटरी रोड बिसाहू दास महंत उद्यान सक्ती में स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके उपरांत भोग भण्डारा का आयोजन भी किया गया है।
उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने दी।