सक्ती

बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ सकती राधे पवन ग्रुप के 40 शिव भक्त बाबा धाम के लिए हुए रवाना

एक ड्रेस कोड में सभी ने हर्षोल्लास के साथ मिलकर कहा — बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है.. बोल बम– बोल बम

सक्ती –  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सक्ती शहर के प्रतिष्ठित राधे पवन ग्रुप के 40 शिव भक्त आज 9 अगस्त शुक्रवार को बाबा धाम के लिए एक ड्रेस कोड मे बोल बम -बोल बम के जय घोष करते हुए रवाना हुए है l
      इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ  सक्ती के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर बाबा का जय घोष किया। जिससे सक्ती रेलवे स्टेशन में एक साथ बोल बम का जयघोष होने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, राधे पवन ग्रुप के सभी सदस्य आज साउथ बिहार एक्सप्रेस से हर्षोउल्लास के साथ बोल बम के जयघोष के साथ रवाना हुए है, जहां मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ  पहुंचकर कावर चढ़ाकर बाबा बैजनाथ को गंगा जल अर्पित कर  दर्शन करेंगे।ग्रुप में पवन, मुन्ना ,विक्की, राधे, जैकी अग्रवाल(रायगढ), सुभाष देवांगन, दिलीप देवांगन, मोनू अग्रवाल ,सत्येंद्र पांडेय,संकेत गोयल, मोंटी अग्रवाल,संतोष सहित अन्य भोले बाबा के भक्त शामिल है ।