हर समाज का विकास होना चाहिए – डॉ महन्त


सक्ती । जब जब समाज शिक्षित होता है तब उसे विकास करने में कोई नहीं रोक सकता इसलिए हर समाज को अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई में ध्यान देनी चाहिए उक्त विचार ग्राम डोडकी के कृपालु भवन में आयोजित गवेल कुर्मी समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने कही डॉ महन्त ने आगे कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के शिक्षा का योगदान रहता जिस समाज के बच्चों को पढ़ाई में आगे रहते वह हमेशा आगे रहता हैं हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार भी सबको गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इस उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे डॉ महन्त ने वहां समाज के प्रतिभावान छात्रों के प्रशस्ति पत्र एव पुरुस्कार वितरण किया समाज के अध्यक्ष रवि गवेल एव हिरामन कुर्मी ने पूरे समाज के साथ बाजे गाजे से स्वगत किया डॉ महन्त ग्राम देवरमाल पहुंच कर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भाग लिया जिला प्रभारी मनहरण राठौर गुलज़ार सिह दादु जायसवाल श्याम सुंदर अग्रवाल जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल अलका जायसवाल गीता देवांगन पिंटू ठाकुर अमित राठौर राजीव जायसवाल रूप नारायण साहू घनश्याम पांडे मनोज जायसवाल भुरू अग्रवाल राकेश राठौर वंशी लाल जांगड़े सरपंच लीलाधर जायसवाल हीरा साय यादव सावित्री गवेल श्रीमती अंजू राठौर रथ राम पटेल मंडी सदस्य जगेश्वर सिंह राज हेमन्त वंदना राज शामिल हुए आदिवासी समाज द्वारा डॉ महन्त का स्वागत किया गया डॉ महन्त सकती पहुंच कर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन के निवास पहुंच कर उनके पिता स्व गोविंद राम अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया डॉ महन्त के हटरी धर्मशाला पहुंच कर मुकेश अग्रवाल के पुत्र के विवाह के अवसर पर आर्शीवाद दिया तुर्री धाम में महाकाल सेवा समिति तुर्री द्वारा आयोजित शिव महापुराण में शामिल हुए एव मंदिर में पूजा अर्चना की व्यास पीठ से आचार्य राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि डॉ चरण दास महन्त विधानसभा सकती के विधायक के साथ साथ अध्यक्ष के रुप नेतृत्व मिला भगवान शंकर की असीम कृपा का परिणाम है औऱ हम विधानसभा क्षेत्र वासियों के सौभाग्य है इस अवसर पर आयोजन समिति के श्रीमती मेनिका जायसवाल परिवार हिराधर जायसवाल सुंदर जायसवाल नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्ष भगवान दास गाडेवाल आयोग के सदस्य रमेश पैगवार रामबिलास राठौर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे अधिवक्ता गिरधर जायसवाल भाई महबूब उपस्थित रहे सभी को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।