शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंची जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े

सक्ती – सक्ती नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के छठवें दिन जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंची जहां उन्होंने ब्यास पीठ पर पूजा अर्चना कर कहा गायत्री परिवार एवं भागवत प्रवाह के द्वारा सार्वजनिक शिव महा पुराण मानव जन कल्याण के लिए किया जा रहा है !
यह बहुत ही सराहनीय है पूरे नगर में अध्यात्म का प्रवाह और शिव भक्ति की महिमा का लोग गुणगान कर रहे हैं l कथा व्यास आचार्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि, भगवान भोलेनाथ आशुतोष है , जो अपने भक्तों पर शीघ्र ही द्रवित हो जाते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं l
भगवान शिव की अद्भुत महिमा
भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए पंचाक्षर महामंत्र की अद्भुत विशेषता है, वह इसी मंत्र में रहते हैं और कहते हैं , कि इस मंत्र के उच्चारण से, भक्ति को अक्षय पुण्य के साथ ही, भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है l संपूर्ण विश्व के कल्याण करने के लिए भगवान शिव ने, समुद्र मंथन की बेला में , हलाहल विष लिया और , देवताओं को अमृत पान कराते हुए विश्व को प्रणय से बचाया था l
भगवान शिव की अद्भुत महिमा है, उन्होंने बड़ी कृपा कर गुण निधि नाम के, ब्राह्मण को कुबेर ही बना दिया और अपने शिव पारिकर में , हमेशा के लिए स्थान प्रदान किया l
शिव महापुराण कथा के आयोजन से समाज में अध्यात्म का जागरण और शिव भक्ति की प्रेरणा सबको दी जा रही है !
शिव महापुराण कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष जनप्रतिनिधि कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ ले रहे हैं !