सक्ती

ग्राम पंचायत पोरथा के उपसरपंच बने हीरालाल कुर्रे

सक्ती  –    ग्राम पंचायत पोरथा में उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। हीरालाल कुर्रे ने उपसरपंच बनने में सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर सरपंच लोकनाथ राठौर भी मौजूद रहे। पंचगणों की उपस्थिति में चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। नवनिर्वाचित सरपंच लोकनाथ राठौर एवं निर्विरोध उपसरपंच बने हीरालाल कुर्रे ने कहा कि सभी मिलकर गांव को विकास की ओर आगे बढ़ाऐंगे। रूके हुए कामों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए किसी को भटकना ना पडे इसका प्रयत्न रहेगा।